ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में 14 फरवरी को सत्र 2024 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा हेतु कक्षा दसवीं एवं 12वीं के छात्रों का प्रवेश पत्र प्रदान किया गया।
सर्वप्रथम प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय ने बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर कक्षा दसवीं एवं 12वीं के सभी छात्रों तथा शिक्षकों के साथ सामूहिक हवन भजन संपन्न किया तदुपरांत उन्हें प्रवेश पत्र प्रदान किए गए।
प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय ने हवन के दौरान सभी परीक्षार्थियों को शुभकामना दी तथा बताया कि आज के दिन वाणी की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है तथा ऋतुराज बसंत का स्वागत भी किया जाता है।
उन्होंने गीता के प्रेरणास्पद वाक्य” कर्मण्येवाधिकारस्ते” की याद दिलाते हुए परिश्रम एवं लगन के साथ बोर्ड परीक्षा देने की सीख दी तथा साथ ही साथ बच्चों को बहुत सारी जीवन एवं परीक्षा की सावधानियों से भी अवगत कराया तथा बताया कि जीवन एक परीक्षा स्थल है।
हमें जीवन की सभी परीक्षाओं को एक चुनौती के साथ स्वीकारते हुए समय के साथ कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। एक सफल व्यक्ति की यही पहचान है।