जी एम खड़िया परियोजना ने किया ध्वजारोहण
ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल खड़िया में 15 अगस्त 2024 को 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मनोज कुमार अग्रवाल (जी एम खड़िया परियोजना) ने प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पाण्डेय की अगुवाई में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी।
तदुपरांत राष्ट्रगान एवं सुभाष चंद्र बोस अमर रहें, पंडित जवाहरलाल नेहरू अमर रहें, के नारों से वातावरण गुंजायमान हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि ने विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना अग्रवाल (अध्यक्षा संजीवनी महिला मंडल, खड़िया परियोजना) परियोजना अधिकारी आर के. अवस्थी, एस.ओ. उत्खनन प्रणव कुमार राय,
एस.ओ. ई एंड एम ए.पी. सिंह, एस. ओ. पर्सनल ए.के. टोपो, एस.ओ. एम. एम. प्रवीण सिंह, अध्यक्ष आर.सी.एस.एस सी.एस. सिंह, बी.एम.एस. उदित नारायण शुक्ला क्रमानुसार सचिव शिवनाथ सिंह एवं अमित कुमार यादव के साथ सामूहिक दीप प्रज्वलित कर विद्यालय में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया।
श्रीमती संध्या पांडे ने मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत करते हुए, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए, वीर सपूतों को नमन कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी। तथा सभी को कदम से कदम मिलाकर चलते हुए देश के विकास में बढ़-चढ़कर अपना हिस्सा लेने का अनुरोध भी किया।
डी.ए.वी. गान तथा स्वागत गान के दौरान संगीत शिक्षक संतोष कुमार सोनी एवं छात्रों ने जहां मुख्य अतिथि सहित सभी का हार्दिक वंदन एवं अभिनंदन किया वहीं कक्षा 11वीं के प्रांशु दुबे एवं 12वीं की छात्रा प्रत्याशा पाण्डेय ने मां भारती के अमर सपूतों की याद करते हुए देश की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
तदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ के छात्रों में जहां दीक्षा द्विवेदी के दिशा निर्देशन में श्रीकृष्ण की चेतावनी का मनोहारी प्रदर्शन प्रस्तुत किया वहीं मीनू सिंह एवं दीक्षा चौबे के दिशा निर्देशन में कक्षा छठवीं तथा सातवीं के छात्रों ने (हर कदम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए) समूह नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
सीनियर ग्रुप के छात्रों ने संगीत शिक्षक संतोष कुमार सोनी एवं श्रीमती कमल सिंह के निर्देशन में (स्वर्ग से सुंदर देश हमारा भारत इसका नाम) गीत पर सुंदर प्रस्तुत दी वहीं सीनियर ग्रुप के छात्रों ने ही श्रीमती शालिनी श्रीवास्तवा एवं इरा मैडम के दिशा निर्देशन में (विजयी भव) के गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी में देशभक्ति की भावना को नया रूप दिया।
श्रीमती प्रियंका एवं श्रीमती मीनू सिंह के दिशा निर्देशन में कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के छात्रों ने अपने समूह नृत्य के माध्यम से (विविधता में एकता) का भाव प्रदर्शित करते हुए सभी को एकता का संदेश दिया|
कार्यक्रम संचालन सी सी ए प्रभारी श्रीमती मंजू शुक्ला एवं सी सी ए सहायक श्रीमती अश्मि शुक्ला के दिशा निर्देशन में सौरभ भगत एवं आदित्य ने बखूबी निभाया। हिंदी शिक्षक अर्जुन मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम अत्यंत सफल तथा सराहनीय रहा।