हटा दमोह संवाददाता पुष्पेंद्र रैकवार
डॉ. प्रियांशी रायकवार ने एक्सिविजन में इन्वायर मेंटल के संबंध में किया रिसर्च बीजासेन माता मंदिर समिति के पुत्र डॉ. प्रियांशी रायकवार ने बढ़ाया रायकवार समाज का मानभोपाल। भोपाल में बीजासेन माता मंदिर समिति कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल के सचिव संतोष रायकवार जी की बिटिया डॉ प्रियांशी रायकवार ने रविन्द्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल के द्वारा आयोजित एक्सिविजन में इन्वायर मेंटल के संबंध में आयोजित रिसर्च पर डॉ. प्रियांशी रायकवार का कहना है कि कोविड के दौरान लोगों का मानसिक स्वास्थ्य एक चिंता का विषय है और उनके पास क़रीब 50-60 प्रतिशत ऐसे मामले आ रहे हैं जहां लोग अकेलापन, एंगज़ाइटी, मूड में उतार-चढ़ाव और एकाग्रता की कमी महसूस कर रहे हैं। ये शोध काफ़ी चिंताजनक है क्योंकि आम मानसिक बीमारियों के मुक़ाबले ये आंकड़ा कहीं ज्यादा हैं। जहां मनोचिकित्सक लागातार मरीज़ों से बातचीत कर रहे हैं और जैसी शोध में बातें आई हैं वैसी ही समस्याएं अस्पताल में भर्ती मरीज़ के साथ भी देखने को मिलती है। डॉ प्रियांशी रायकवार के अनुसार,”कोविड के मरीज़ों में असुरक्षा की भावना रहती है कि वे अपने परिवार के पास लौट पाएंगे या नहीं. नींद नहीं आने की शिकायत भी आम है. वहीं ये भी देखा गया था जो मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं वे डिप्रेशन, एंग्जाइटी और पैनिक एटैक की समस्याओं के साथ झूझ रहे हैं। उक्त प्रजेंटेशन रविन्द्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल में आयोजित सीधा प्रसारण (लाईव) के दौरान डॉ प्रियांशी रायकवार के द्वारा शोध करते हुए बताया गया है। जिससे चारों तरफ डॉ प्रियांशी रायकवार की ही चर्चा है।साथ ही डॉ.प्रियांशी रायकवार के शोध पर उन्हें रविन्द्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल के द्वारा सम्मानित किया गया है। डॉ प्रियांशी रायकवार के सम्मानित होने पर परिवार, समाज और शुभचिंतकों में हर्ष की लहर व्याप्त है। तो वहीं डॉ प्रियांशी रायकवार के पिता संतोष रायकवार और माता कविता रायकवार के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। इस उपलब्धि पर डॉक्टर प्रियांशी के पिता संतोष रायकवार का कहना है कि माता और पिता जी के आशीर्वाद से मेरी बिटिया ने जो उपलब्धि हासिल की है। उससे परिवार में खुशियां अपार है। डॉ प्रियांशी परिवार की पहली डाक्टर है। श्री रायकवार ने कहा कि मेरी जीवन संगिनी कविता रायकवार का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने भी डाक्टर प्रियांशी की पढ़ाई लिखाई में बहुत मेहनत की है। इस उपलब्धि पर समाज की वरिष्ठ निषादराज माझी समाज सेवा समिति बीजासेन माता मंदिर भोपाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष शकुंतला रायकवार, राष्ट्रीय महामंत्री मूलचंद रायकवार, राष्ट्रीय महामंत्री रामकृष्ण रायकवार बंडा बीजासेन माता मंदिर समिति की अध्यक्ष पार्वती सोंधिया, उपाध्यक्ष मोंटी रायकवार, कोषाध्यक्ष नारायण रायकवार,सह कोषाध्यक्ष सतीश रायकवार, प्रदेश महामंत्री अंश बाथम, प्रदेश प्रचार मंत्री हरदयाल रायकवार ने बहिन जंयती रायकवार के पुत्र प्रिंस रायकवार को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।भवदीय मोंटी रायकवार प्रदेश उपाध्यक्ष बीजासेन माता मंदिर समिति कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल मध्यप्रदेश मो.9893573115