तप त्याग और वैराग्य का चमकता सूरज आचार्य 108 विद्यासागर जी के लिए हुआ विनयांजलि सभा का आयोजन
टीकमगढ़ राष्ट्रीय संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महामुनि राज की समाधि होने पर दिन मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे से गांधी चौराहे पर विनियांजलि सभा का आयोजन किया गया
, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन की पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया की मुनि श्री 108 विलोक सागर जी महामुनि राज की उपस्थिति में त्यागी विदमान एवं समस्त समाज के मुख्य पदाधिकारी राजनीतिक पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में विशाल विन्यांजलि सभा का आयोजन हुआ
जिसमें हजारों लोग सम्मिलित हुए भावांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से विधायक यादवेंद्र सिंह ने कहा गुरुदेव का हमारे ऊपर विशेष आशीर्वाद है जब हम 25 साल की उम्र के थे गुरुदेव ने हमें आहार जी में आशीर्वाद दिया था आज जो कुछ भी है उनकी बदौलत है
नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मलिक ने कहां कि हमारे परिवार पर गुरुदेव का विशेष आशीर्वाद है उनकी स्टैचू टीकमगढ़ जैन समाज जहां भी कहे हम लगाने को तैयार हैं
पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव ने कहा की बुंदेलखंड की भूमि को धर्म से सबसे ज्यादा सिंचित किया, आचार्य श्री गुरुदेव ने
इस मौके पर अनेक जनों ने अपने भाव व्यक्त किया साहू समाज के राजेश साहू ब्राह्मण समाज से अद्ययोरी जी मनोज देवलिया संजय नायक सिंधी समाज से जॉनी भाई मुस्लिम समाज से रज्जाक भाई अनीश खान हबीब खान जैन समाज के अलली जैन ब्रह्मचारी संजय सुखदा सुधीर बजाज सोनू बैसाखिया अमित नुना , यशो वर्धन नायक अखिलेश जैन जैन डॉक्टर धर्मेंद्र राजेश भट्टो संतोष जैन संजय जिनेंद्र घुवारा अनिल जैन टैक्स एडवोकेट संजय सहित हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं उपस्थित रही
Homeतप त्याग और वैराग्य का चमकता सूरज आचार्य 108 विद्यासागर जी के लिए हुआ विनयांजलि सभा का आयोजन