तहसीलदार के खिलाफ़ ज़िला अभिभाषक संघ ने खोला मोर्चा,तहसीलदार चोर है के लगाए नारे,आज टीकमगढ़ कलेकटेट परिसर में काफ़ी हंगामा पसरा रहा ज़िला अभिभाषक संघ ने टीकमगढ़ तहसीलदार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया उनके द्वारा तहसीलदार चोर है के नारे लगाते हुए टीकमगढ़ कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा हैं तहसीलदार को हटाने की की मांग ज्ञापन में बताया गया है कि टीकमगढ़ तहसीलदार एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा अपने अधिकारों का दुरूपयोग करने तथा अधिवक्ता संघ के सदस्य के साथ अभद्रता करने एवं जमानत के नाम पर पैसों की अनावश्यक मांग करने आरोप लगाया है साथ ही बताया गया है कि टीकमगढ़ तहसीलदार गोविन्द सिंह ठाकुर के द्वारा तहसील टीकमगढ़ में अपने अधिकारों का दुरूपयोग किया जा रहा है तथा उनके द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से खुलेआम पैसों की मांग की जा रही है तथा पैसे न देने के अभाव में राजस्व संबंधी फाईलों को निरस्त किया जाता है, तथा धारा-151 द.प्र.सं. की जमानत पेश करने पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से आरोपी के परिजनों एवं अधिवक्ता से 5-5 हजार रूपये की मांग की जाती है तथा पैसे नहीं देने पर जमानत निरस्त कर दी जाती है तथा पैसे न देगे के कारण कई दिनों तक जमानत नहीं दी जाती है। तथा ग्रामीणों को भी राजस्व प्रकरणों में भारी हैरान व परेशान किया जाता है। इसी घटना क्रम में दिनांक-12. 03.2024 को अधिवक्ता संघ के सदस्य रविन्द्र बिरथरे के द्वारा अपने पक्षकारों की -151 द.प्र.सं. की जमानत हेतु तहसील कार्यालय टीकमगढ़ में जमानत हेतु उपस्थित हुए, तो तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी के द्वारा अधिवक्ता व आरोपीगण के परिजनों से 5-5 हजार रूपये जमानत स्वीकृत किये – के ऐवज में मांग की गई तथा पैसे न देने पर उनको जमानत पर तीन दिन के बाद भी आज दिनांक तक नहीं छोड़ा गया है। आरोप लगाते हुए तहसीलदार को हटाने की मांग की गई हैबाइट सुनील शर्मा ज़िला अध्यक्ष ज़िला अभिभाषक संघ
Homeतहसीलदार के खिलाफ़ ज़िला अभिभाषक संघ ने खोला मोर्चा