तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर चौकी प्रभारी एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग:

कासर–चौकी प्रभारी फरेंदा अमित सिंह के अभद्र व्यवहार से पत्रकारों में है आक्रोश
फरेंदा महराजगज जब कलम के सिपाही पर पुलिस ही हमलावर बनकर टूट पड़े तो समझिये की लोकतंत्र में पुलिस तानाशाही व्यवस्था से शासन करना चाहती है। एक ऐसा ताजा मामला जनपद महराजगंज के थाना फरेन्दा अन्तर्गत सामने आया है। जहां पत्रकारो के साथ चौकी प्रभारी अमित सिंह द्वारा अभद्रता कर गाली तक दिया गया लेकिन जिम्मेदारों द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना फरेन्दा के नगर पंचायत आनन्दनगर में संचालित एक सीएससी श्याम बेब जोन पर आधार कार्ड बनाने के नाम पर एक महिला से ₹200 धन उगाही करने की सूचना पर पत्रकार राहुल पाण्डेय व पत्रकार रमेश कुमार खबर संकलित करने के लिए गए हुए थे। सहज जन सेवा केन्द्र संचालक से उक्त के सम्बन्ध में पूछे जानें पर वह आग बबूला हो गया तथा सहज जन सेवा केन्द्र संचालक ने अपने अन्य साथियों को फोन किया उसके साथी भी अवैध असलहा के साथ पहुंच गए और जान से मारने की कोशिश किए। गाली देते हुए अपने साथियों के साथ मारने पीटने लगे । उक्त प्रकरण को लेकर पत्रकार गण थाने पर तहरीर लेकर पहुंचे जहां चौकी प्रभारी अमित सिंह पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे मना करने पर गाली गुप्ता देते हुए मारपीट पर अमादा हो गए तथा उल्टे पीड़ित पत्रकारों को ही हवालात में बैठा दिया गया। चौकी प्रभारी के उक्त व्यवहार से आहत पत्रकार गण सीओ कार्यालय पर धरना पर बैठ गए। उक्त प्रकरण में पत्रकार संगठन उपजिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देने उनके कार्यालय शुक्रवार को पहुंचा छुट्टी होने के कारण उपजिलाधिकारी से मुलाकात पत्रकारों का नहीं हो सका जिस पर ज्ञापन तहसीलदार को सौपकर पत्रकारों ने मांग किया है कि चौकी प्रभारी फरेन्दा अमित सिंह के विरुद्ध एवं सीएससी संचालक व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाय तहसीलदार ने उक्त प्रकरण की जॉच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement