ताजिया में अतुलनीय सोच के लिए प्रशासन ने किया सम्मानछोटा ताजिया बनाने की शईद भाई ने की थी पहलटीकमगढ़। जहां एक तरफ ऊंचे ऊंचे ताजिया बनाने की होड़ लगी रहती हो वही कोई ब्यक्ति अगल छोटा ताजिया भी आकर्षक बनाने की पहल करे तो ऐसे उत्कृष्ट कार्य पर तो सम्मान होना बनता है। ऐसा ही सम्मान हुआ सईद भाई का। जिन्होंने छोटा लेकिन आकर्षक ताजिया बनाने की पहल की थी। जिस पर टीकमगढ़ प्रशासन ने सईद भाई एवं इकराम खान शेखो का मौहल्ला,को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Homeताजिया में अतुलनीय सोच के लिए प्रशासन ने किया सम्मान छोटा ताजिया बनाने की शईद भाई ने की थी पहल