गायत्री शुक्ला(बेबी)
पुरवा उन्नाव।शनिवार को विकासखंड की ग्राम पंचायत तारागढ़ी के पंचायत भवन में हिंदू मुस्लिम एकता एवम कल्याण समिति जल जीवन मिशन के तहत बैठक का आयोजन हुआ!जल जीवन मिशन के ब्लॉक कोर्डिनेटर मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन योजना चलाई जा रही है ग्राम पंचायत के हर घर तक नल लगेगा और अब गंगा जी का स्वच्छ क्लोरीन युक्त पानी पीने को मिलेगा इस पानी पीने से जल जनित बीमारियों से छुटकारा भी मिलेगा हमारी जल संगिनिया घर घर जाकर जल जीवन मिशन के बारे में जागरुक कर सर्वे कर रही है आप सभी सहयोग करे और भारत सरकार द्धारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाए इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधी बब्लू चौरसिया व संगिनी शीला देवी सहित तमाम ग्रामीण रहे!
Homeतारागढ़ी गांव में हुई जल जीवन मिशन की बैठक जलसंगिनी घर घर जाकर कर रही सर्वे