टीकमगढ। थाना लिधौरा क्षेत्र अंतर्गत 11/9/2024 को अधिक बारिश होने से कस्बा लिधौरा देवी जी मिड़िया तालाब का जलस्तर बढ़ गया जिससे तालाब के पास बने टापू पर पानी आ जाने से उस पर बने मकान में कुल 09 लोग फस जाने की सूचना थाना लिधौरा पर प्राप्त हुई ।पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में ।
थाना प्रभारी लिधौरा निरीक्षक जीएस बाजपेई द्वारा बचाओ कार्य हेतु पुलिस टीम गठित कर SDERF दल टीकमगढ़ की मदद से बचाव कार्य 11/9/24 के रात्रि 11.00 बजे से 12/09/24 के सुबह 06.00 बजे तक पूर्ण कर कुल 09 लोग- मुल्ला पिता हीरा ढीमर उम्र 40 साल, राजा बेटी पत्नी मुल्ला ढीमर उम्र 40 साल, रामस्वरूप पिता मुल्ला ढीमर उम्र 22 साल, मोहन पिता चेनू ढीमर उम्र 30 साल, सुखवती पत्नी मोहन ढीमर उम्र 23 साल, राजकुमारी पुत्री मोहन ढीमर उम्र 16 साल, जीतू पिता मोहन ढीमर उम्र 10 साल, ज्योति पुत्री मोहन ढीमर उम्र 12 साल, खिरगिया पत्नी नथुआ ढीमर उम्र 85 साल सभी निवासी लिधौरा को सुरक्षित डूब क्षेत्र से बाहर निकाला गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधौरा निरी0 जी एस वाजपेई,सउनि0 रविंद्र दीक्षित, HC 129 रणजीत सिंह, आर0 704 विक्रम,आर 400 सौरभ , आर0 622 अंकुल, SDERF टीम टीकमगढ़ का सराहनीय योगदान रहा ।