- हटा दमोह, पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
- तेज रफ्तार ने ली एक युवक की छीनी जिंदगी
- दमोह पन्ना मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
- आपको बता दें
- गौरीशंकर चंडी जी के मंदिर समीप साईं मंदिर के पास करीब रात्रि 8:00 के समय अज्ञात वाहन ट्रक की चपेट में आया युवक
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/08/Capture-2024-08-06-18.56.09-1024x576.jpg)
- पब्लिक के द्वारा फोटो वीडियो मोबाइल में कैद करके वायरस की तो हटा थाना पुलिस बल के साथ मौका स्थल पहुंचे
- जहां घटना देख पब्लिक के रोगटे खड़े हो गए
- इतना बड़ा सड़क हादसा दिल दहलाने वाली घटना
- युवक के सिर के ऊपर से ट्रक का टायर निकल गया और थोड़ी देर बाद युवक की दर्दनाक मौत हो गई
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/08/Capture-2024-08-06-18.57.28-1024x576.jpg)
- देखने वालों का हुजूम इकट्ठा हो गया
- पुलिस के द्वारा शव को ढंक कर पताशाजी में जुटी रही
- आखिर यह कौन युवक है और कहां का है थोड़ी देर बाद उसका छोटा भाई आया और पहचान स्पष्ट हुई
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/08/Capture-2024-08-06-18.58.32-1-1024x576.jpg)
- कहीं ना कहीं लापरवाही नगर में निकल रहे तेजी से वाहनों पर प्रशासन अपना पावर नहीं दिखा रही
- तो वही देखा जाए तो दमोह नाके से लेकर अस्पताल तक रास्ता पर हाथ ठेले वाले अपना डेरा बने हुए हैं रास्ते को पूरा जाम किये है
- जिससे आवागमन में भी काफी समस्याओं का सामना सामने आ रहा है
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240805-WA0558-1024x577.jpg)
- देखा जाये तो एक तरफ गौरीशंकर मंदिर एवं चंडी जी मंदिर ऐसे कई मंदिर हैं जहां पर रोजाना भक्तों की भीड़ लगी रहती है
- अगर यही हाल बना रहा तो आए दिन हादसे देखने को मिलते रहेंगे
- यह विषय हटा नगर में बना हुआ है