थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती द्वारा लगाई गई गाँव मे चौपाल लोगों को किया गया जागरुक!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती द्वारा लगाई गई गाँव मे चौपाल लोगों को किया गया जागरुक!

गोपाल कृष्ण चौधरी, पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश, ओम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक ,बस्ती के दिशा निर्देश, विनय चौहान क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध/अपराधियो पर नियंत्रण , साइबर अपराध की रोकथाम, महिला सशक्तिकरण अभियान के दृष्टिगत थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह द्वारा आज दिनाक 25.12.2023 को ग्राम बड़ेरिया खुर्द के ग्राम प्रधान रितेश यादव, ग्राम मरवतीया के ग्राम प्रधान आत्मा प्रसाद ,की उपस्थिति में गावो के संभ्रांत व्यक्तियों, महिलाओ, नवयुवकों की चौपाल लगाई गई। चौपाल के दौरान जनता की समस्याओं को सुना गया एवं निस्तारण किया गया। सभी को साइबर अपराध से बचने के संबंध में , व महिला सुरक्षा के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए सभी संबंधित हेल्पलाइन नम्बर यथा 1090, 181, 1098, 1076, 102, 108 के संबंध में अवगत कराते गए नोट कराया गया। सभी को बताया गया कि अपनी समस्यों को थाने लेकर आएं ताकि समय से निस्तारण किया जा सके। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत स्वेच्छा से रात्रि पहरा हेतु तैयार नवयुवकों की उनकी सहमति पर टोली बनाई गई जो ग्राम चौकीदार व बीपीओ के साथ अपने गाँव मे भ्रमणशील रहेंगे। सभी को आवश्यक हिदायत व ब्रीफ भी किया गया। गोश्ठी में थाना स्थानीय के हे. का.शत्रुघ्न मधेशिया, हे. का.उमेश राय, का.मनोज यादव,का.सतीश कुशवाहा मौजूद रहे।