शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
थाना एएचटीयू पुलिस व श्रम विभाग टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही द्वारा एक बाल श्रमिक का रेस्क्यू कराने के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!
दिनांक 28.08.2024 को प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पाठक थाना एएचटीयू के नेतृत्व में थाना एएचटीयू जनपद बस्ती मय पुलिस टीम व श्रम प्रवर्तन अधिकारी नागेन्द्र त्रिपाठी मय टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर प्रतिष्ठान यादव डेयरी निकट जिला सहकारी बैंक न्याय मार्ग थाना कोतवाली, बस्ती से एक नेपाली बाल श्रमिक को रेस्क्यू किया गया, बाल से प्रांम्भिक पूछताछ के आधार पर मानव तस्करी में संलिप्त एक नफर अभियुक्त अभि0 जितेन्द्र यादव पुत्र राजेन्द्र यादव साकिन विकौरा मिश्र थाना हरैया जनपद बस्ती हाल मुकाम यादव डेयरी नियर विकास भवन न्याय मार्ग आनंद नगर थाना कोतवाली, बस्ती को समय 14.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 01/2024 धारा 143(4) भा0न्या0संहिता व 3, 7(क), 7(ख), 8, 9, 11 बाल एवं किशोर श्रम(प्रतिषेध एवं विनियमन) अधि0-1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण –
- 01 अदद मोबाइल TECNO CAMON
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण –
- प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू विनय कुमार पाठक जनपद बस्ती।
- श्रम प्रवर्तन अधिकारी नागेन्द्र त्रिपाठी जनपद बस्ती।
- हे0का0 राघवेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 अरुण यादव, म0का0 अनीता यादव थाना एएचटीयू जनपद बस्ती।
- हे0का0 संजीत श्रीवास्तव, का0 संजय सिंह थाना सोनहा जनपद बस्ती।