थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी को किया गिरफ्तार

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी को किया गिरफ्तार*

थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा आज आज दिनांक 27.11.2023 को NBW मु0अ0स0 986/13 धारा-  147,323,504,506,452,379 IPC थाना कप्तानगंज के अनुपालन में 02 नफर वारंटी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के पश्चात माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।

विवरण वारण्टी-
1.   रामजीत पुत्र रामसहाय, साकिन विश्नोहरपुर  थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
2. रामनैन पुत्र रामसहाय साकिन विश्नोहरपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.  हे0का0 कामेश्वर यादव, का0 प्रणवेश राय थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती।