थाना गौर पुलिस टीम द्वारा चोरी के 02 अभियुक्तों को चोरी के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया!

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*थाना गौर पुलिस टीम द्वारा चोरी के 02 अभियुक्तों को चोरी के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया!*

  प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पाण्डेय  के नेतृत्व में गौर पुलिस टीम द्वारा  आज दिनांक 27.09.2023 को  मु0अ0सं0 168/23  धारा457,380 ,411 IPC से संबंधित अभियुक्त 1.अर्जुन  उर्फ खरजू माली पुत्र सदानंद2. जितेंद्र सिंह पुत्र श्री तेज प्रताप सिंह  को चोरी के दो मोबाइल व रुपया 3000/- के साथ गिरफ्तार आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के पश्चात माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1.अर्जुन  उर्फ खरजू माली पुत्र सदानंद माली  उम्र20 वर्ष ।
2. जितेंद्र सिंह पुत्र श्री तेज प्रताप सिंह उम्र 25 वर्ष निवासीगण निवासी महुआ डाबर थाना गौर जनपद बस्ती।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-
1. उ0 नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार तिवारी (चौकी प्रभारी बभनान) थाना गौर जनपद बस्ती ।
2. मु0आ0अतीश कुमार यादव,मु0आ0 अरविन्द साहनी,लवकुश यादव थाना गौर जनपद बस्ती।