![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/02/006AA5DF-50AF-479D-ABFD-C86FAEBCC703-1024x458.jpeg)
शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
थाना छावनी पुलिस टीम व एस0ओ0जी0 टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत अपने विद्यालय में वार्षिक समारोह में आए गुमशुदा 03 बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया!
दिनांक-13.02.2024 को थाना छावनी जनपद बस्ती पर 03 बच्चों यथा क्रमशः 01-प्रीति पुत्री श्रीकिशन उम्र करीब 16 वर्ष, 02-भूमि पुत्री हरि किशन उम्र करीब 17 वर्ष, 03-प्रिन्स कन्नौजिया पुत्र शंभूनाथ उम्र करीब 16 वर्ष निवासी ग्राम लोलपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा (उ0प्र0) के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुआ कि दिनांक-12.02.2024 को दुर्गा देवी स्मारक शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज विक्रमजोत थाना छावनी जनपद बस्ती में 03 बच्चे वार्षिक समारोह में आए थे जोकि घर नहीं पहुंचे है, जिस पर थाना छावनी जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 33/2024 धारा 363 IPC पंजीकृत कर बच्चों की बरामदगी हेतु गठित 03 टीमों (02 टीम थाना छावनी व एस0ओ0जी0 टीम बस्ती) द्वारा बच्चों के बरामदगी के प्रयास के क्रम में दिनांक-16.02.2024 को थानाध्यक्ष छावनी मय पुलिस टीम व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही कर तीनों बच्चों को जनपद वाराणसी (उ0प्र0) से सकुशल बरामद कर सी0डब्ल्यू0सी0 के समक्ष प्रस्तुत कर उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया, जहां बच्चों के परिजनों व आमजन द्वारा थाना छावनी जनपद बस्ती पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
पुलिस टीम का विवरण-
01- थानाध्यक्ष छावनी सुभाष मौर्य जनपद बस्ती |
02- प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम गजेंद्र प्रताप सिंह जनपद बस्ती |
03- प्रभारी सर्विलांस टीम उ0नि0 शशिकांत जनपद बस्ती |
04- उ0नि0 रितेश सिंह थाना छावनी जनपद बस्ती |
05- हे0कां0 विक्रांत यादव, हे0कां0 जितेन्द्र मौर्य, का0 लवकुश सिंह, का0 मुकेश, का0 परवीन चौधरी, का0 अखिलेश, म0आ0 रागिनी अवस्थी थाना छावनी जनपद बस्ती |
06- का0 गजेंद्र प्रताप सिंह, कां0 विजय यादव, कां0 अभिषेक सिंह एस0ओ0जी0 टीम बस्ती|
07- हे0का0 सत्येन्द्र सिंह, का0 संतोष यादव सर्विलांस टीम बस्ती |