*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना छावनी पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब की रोकथाम के अभियान में मिली सफलता पकड़ी गयी 360 लीटर अवैध शराब!*
आज दिनांक 17/18.08.2023 को थाना छावनी पर अन्तर्गत धारा-60 आब0 अधि0 थाना छावनी जनपद बस्ती पंजीकृत कराया गया । ग्राम छतौना ब्रह्मबाबा स्थान केवट पूरवा के पास से 06 प्लास्टिक के बोरे मे कुल 480 नग प्लास्टिक का पाउच मे प्रत्येक की मात्रा लगभग 750 मिली0 कुल मात्र लगभग 360 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 06 प्लास्टिक के बोरे मे कुल 480 नग प्लास्टिक के पाउच में प्रत्येक की मात्रा लगभग 750 मिली0 कुल मात्रा लगभग 360 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. थानाध्यक्ष छावनी श्री नारायण लाल श्रीवास्तव जनपद बस्ती।
2. आबकारी निरीक्षक श्री अंगद कुमार गौड़ सर्किल हर्रैया जनपद बस्ती।
3. प्रभारी चौकी विक्रमजोत उ0नि0 चन्द्रकान्त पाण्डेय थाना छावनी जनपद बस्ती।
4. हे0का0 विक्रान्त, हे0का0 कमलेश थाना छावनी जनपद बस्ती।
5. का0 देवांशू पाण्डेय, का0 विवेक प्रताप सिंह, का0 धंनज्जय, का0 विकास कुमार आबकारी सर्किल हर्रैया जनपद बस्ती ।