

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना छावनी पुलिस द्वारा 04 अंतर्जनपदीय चोरों को किया गया गिरफ्तार चोरी के 19 पेटी शराब व सीसीटीवी कैमरा बरामद*
थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना छावनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 255/2023 धारा 457/380/427 भादवि0 व मु0अ0सं0 254/2023 धारा 379 आईपीसी से संबंधित 04 अभियुक्तों को दिनांक 27.11.2023 को पचवस ओवरब्रिज से चोरी के शराब व सीसीटीवी कैमरा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ओम बाबू के पास से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –*
1.ओम बाबू पुत्र जगमोहन उम्र करीब 40 वर्ष निवासी लौआबिरपुर थाना नवाबगंज जनपद गोंडा।
2. अंकित पुत्र संगम लाल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी लाल साहब पूर्व टोला पांडे चौरा थाना कर्नलगंज जनपद गोंडा।
3. शिवम उर्फ गोलू पुत्र बाबा दिन उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम बहुरी थाना परसपुर जनपद गोंडा।
4. हर्षवर्धन पुत्र संत कुमार सिंह उम्र करीब 21 वर्ष निवासी वाल्थर थाना परसपुर जनपद गोंडा।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 19 पेटी देशी शराब ।
2. 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
3. 03 अदद सी.सी.टी.वी कैमरा।
4. 01 अदद INTRA TATA -V10 वाहन सं0 UP43AT4212 ।
*पूछताछ का विवरण-* पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों की एक टीम है आर्थिक तंगी होने के कारण आस पास के जिले मे शराब की दुकान से चोरी करते हैं, दिनांक 25/26.11.2023 की रात को 19 पेटी शराब छावनी से लगभग 1 किमी रोड के बगल मे शराब की दुकान से चोरी किया था तथा डी.बी.आर उतारा था,जो बैग मे मौजूद है, विक्रमजोत रोड के दाहिने तरफ सुनसान जगह पर मझौवा दुबे दो स्कूल जो अगल बगल है उसमें हम लोगो द्वारा सी.सी.टी.बी कैमरे की चोरी किया गया था। आज भी चोरी करने के उद्देश्य से निकले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-*
1.थानाध्यक्ष छावनी श्री सुभाष मौर्य जनपद बस्ती ।
2. उ0नि0 चंद्रकांत पांडे प्रभारी चौकी विक्रमजोत थाना छावनी जनपद बस्ती।
3. उ0नि0 रितेश सिंह,उ0नि0 अनिरुद्ध यादव थाना छावनी जनपद बस्ती।
4. हे0कां0 विक्रांत यादव, जितेंद्र मौर्य थाना छावनी जनपद बस्ती।
5. कां0 मुकेश यादव, का0 रितिक कुमार थाना छावनी जनपद बस्ती।