थाना झूंसी एवं आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से 6000 रेडिको ब्रांण्ड का नकली ढक्कन, 1850 कूटरचित नकली क्यूआर कोड, 2000 रेडिको प्रिन्टेड ढक्कन, कवरिंग पन्नी बरामद
थाना झूंसी एवं आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.02.2024 को 02 अभियुक्तों 1. अविनाश कुमार बिन्द पुत्र शम्भू लाल बिन्द निवासी धमहापुर थाना कोतवाली जनपद भदोही, 2. कृष्ण कुमार जायसवाल पुत्र गया प्रसाद जायसवाल निवासी लखवार पोस्ट कोटरा कला थाना जनेह जनपद रीवा मध्य प्रदेश को पुराना बस अड्डा नई झूंसी के पास थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार किया गया व कब्जे से 6000 रेडिको ब्रांण्ड का नकली ढक्कन, 1850 कूटरचित नकली क्यूआर कोड, 2000 रेडिको प्रिंन्टेड ढक्कन, कवरिंग पन्नी बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. अविनाश कुमार बिन्द पुत्र शम्भू लाल बिन्द निवासी धमहापुर थाना कोतवाली जनपद भदोही, उम्र करीब 23 वर्ष ।
2. कृष्ण कुमार जायसवाल पुत्र गया प्रसाद जायसवाल निवासी लखवार पोस्ट कोटरा कला थाना जनेह जनपद रीवा मध्य प्रदेश, उम्र करीब 25 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
6000 रेडिको ब्रांण्ड का नकली ढक्कन, 1850 कूटरचित नकली क्यूआर कोड, 2000 रेडिको प्रिंन्टेड ढक्कन, कवरिंग पन्नी ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0- 58/2024 धारा- 420/467/468 भा0द0वि0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. आबकारी निरीक्षक नेहा कुमारी सिंह, क्षेत्र-3 फूलपुर जनपद प्रयागराज ।
2. व0उ0नि0 जगनरायण, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 सूर्य नरायण कुशवाहा, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. हे0का0 लक्ष्मी शंकर राय, क्षेत्र-3 फूलपुर जनपद प्रयागराज ।
5. का0 सुभाष कुमार, क्षेत्र-3 फूलपुर जनपद प्रयागराज ।
6. का0 मुकेश कुमार, क्षेत्र-3 फूलपुर जनपद प्रयागराज ।
7. का0 जितेन्द्र कुमार यादव, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. का0 संदीप कुमार, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।