थाना दिगौडा पुलिस द्वारा बलात्कार के अपराध में फरार चल रहे 5000 रूपये के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ रोहित काशवानी के निर्देशन में फरार/ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अति० पुलिस अधीक्षक सीताराम सतत्या, श्रीमान एसडीओपी महोदय जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में फरार / ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी थाना दिगाँडा निरी० नरेन्द्र सिह परिहार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। दिनांक 07/08/2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना दिगौडा के अपराध क्रमांक 201/2024 धारा 363,366,376 (2) एन, 376(3) ताहि0 5 एल/6 पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे 5000 रूपये के ईनामी आरोपी राहुल कुशवाहा पिता हरीशंकर कुशवाहा उम्र 20 साल निवासी ग्राम बानपुर थाना बानपुर जिला ललितपुर (उ0प्र0) को ग्राम विघा थाना दिगौडा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार थाना प्रभारी दिगौडा, सउनि० कल्यान यादव, प्रआर0 275 विजय घोष, प्रआर0 557 अजय शुक्ला, आर0 240 अभय वर्मा, आर० 196 सुनील सेन, आर0 490 शैलेन्द्र रावत, आर0 685 शिवा चाहर की महत्वपूर्ण भूमिका
Homeथाना दिगौडा पुलिस द्वारा बलात्कार के अपराध में फरार चल रहे 5000 रूपये के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार