थाना देहात अंतर्गत उत्सव भवन मे हुआ पुलिस जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 03.03.24 को थाना देहात क्षेत्र अन्तर्गत उत्सव भवन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रोहित काशवानी जी के निर्देशन एवं श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ श्री सीताराम जी के मार्गदर्शन में पुलिस जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमान एसडीओपी महोदय टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे जी एवं थाना प्रभारी महोदय श्री मनीष कुमार जी के द्वारा पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में आए जनसमूह से चर्चा करते हुए बताया कि सभी लोग समान हैं, लोगों को जाति धर्म के आधार पर वैमनस्यता न रखकर आपस में मिल जुलकर रहना चाहिए तथा एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए । वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड जैसे अपराधों के बारे में जानकारी देकर इनसे बचाव हेतु जागरूक किया । ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जानकारी देते हुए एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों को सहायता देने के बारे में बताया गया। बच्चों एवं महिलाओं पर घटित होने वाले अपराधों तथा एससी एसटी/ एक्ट से संबंधित अपराधों एवं कानूनों के बारे में जानकारी दी एवं ग्राम में बोरवेल/कुआ इत्यादि खुला न छोड़ने के संबंध में जनता को समझाइश दी गई।इसके अलावा सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया एवं आमजन से उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया । लोगों से क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने तथा उस पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर श्रीमान नायब तहसीलदार महोदय श्रीपत अहिरवार जी, खनिज अधिकारी श्री प्रशांत तिवारी जी एवं थाना देहात क्षेत्र के नगर परिषद कारी अध्यक्ष, पार्षदगण, सभी ग्रामों के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि, सचिव, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि, शासकीय कर्मचारी, पत्रकार बंधु, वरिष्ठ नागरिक, थाना देहात का पुलिस स्टाफ, महिला बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।