थाना देहात पुलिस द्वारा अवैध शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रोहित काशवानी जी के द्वारा अवैध शराब विक्रय परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम जी एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे जी के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस को दि०28/10/23 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की थाना देहात के ग्राम गोपालपुरा आम रोड पुलिया के नीचे एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब की पेटियां रखे हुये है जो शराब की पेटियां कहीं ले जाने की फिराक में है, मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताएं स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति गोपालपुरा पुलिया के नीचे पेटीयां रखे दिखा जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमाराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा व उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कुलदीप यादव पिता जाहर सिह यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना देहात का होना बताया, पुलिया के नीचे चेक किया जो 07 पेटियां देशी मदिरा प्लेन की मात्रा 63 लीटर कीमती 24500 रुपया की रखी मिली जो उक्त शराब के संवंध मे दस्तावेज पूछने पर कुलदीप यादव द्वारा कोई भी दस्तावेज होना नही बताया जिसका अपराध धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत पाये जाने से मौके पर उक्त शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी के विरुध्द पूर्व से 09 अपराध एंव 06 प्रतिवंधात्मक कार्यवाहीयां विचाराधीन है एंव आरोपी का जिलावदर प्रकरण भी श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय टीकमगढ के यहां विचाराधीन है।आरोपी को आज दि०29/10/23 को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी० मनीष कुमार थाना प्रभारी थाना देहात, उनि० रामसेवक झां, प्रआर० राहुल पटैरिया, आर० मनोज नायक, अजय यादव, अवनीश पुरी, आर० चालक कपिल शर्मा एंव एनआरएस मलखान की सराहनीय भूमिका रही।