*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना नगर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा 03 वर्षीय बच्ची को 12 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर उनके परिजन को सुपुर्द किया गया!*
आज दिनांक 09.08.2023 को थाना नगर पुलिस द्वारा तनु पटेल पुत्री नीरज पटेल उम्र 3 वर्ष निवासी ग्राम परसादुल्ला थाना छपिया जनपद गोण्डा लड़की की मां सीमा पटेल के साथ अपने बहन अनीता चौधरी पत्नी रमेश चंद्र चौधरी ग्राम सराय थाना नगर जनपद बस्ती घर दवा कराने के लिए आई हुई थी सीमा अपनी बच्ची को बहन के घर छोड़ कर दवा लेने के लिए चली गई उसके बाद बच्ची (तनु) उम्र 03 वर्ष स्वयं से चल कर समय करीब 18.30 बजे घर से बाहर चली गई थी । सीमा जब वापस दवा लेकर आई तो बच्ची(तनु) घर पर नही मिली उसके बाद पुलिस को मौखिक सूचना मिलते ही तत्परता पूर्वक सोशल मीडिया/वाट्सअप ग्रुप में प्रचार–प्रसार करते हुए थानास्तर से खोजबीन करते हुए बच्ची को सकुशल बरामद कर उनके परिजन को बुला कर सुपुर्द किया गया । उक्त बच्ची का तस्दीक हो जाने पर परिजनों को बुला कर सकुशल सुपुर्द किया गया । थानाध्यक्ष महोदय नगर के इस तत्परतापूर्ण कार्य से गुमशुदा बच्ची के परिवारीजनों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी तथा आम जनमानस एवं क्षेत्र वासियों द्वारा थाना नगर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।