*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को 01 अदद चोरी की मोटर साईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार!*
थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान मडेरिया तिराहा से छपिया गोण्डा मार्ग पर स्थित कडसरा मोड पर चोरी के 01 अदद अपाची मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्तों 1. तिलकराम चौहान उर्फ झिनकु पुत्र परशुराम 2. हीरालाल पुत्र पन्नालाल 3. राम प्रसाद चौधरी पुत्र सहतू को दिनांक 30.8.2023 को समय करीब 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना परसरामपुर पर मु0अ0स0 279/2023 अन्तर्गत धारा 41/411/413 भा0द0सं0 पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्तों को माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1. तिलकराम चौहान उर्फ झिनकु पुत्र परशुराम ग्राम भेलखा थाना छपिया जनपद गोण्डा उम्र 20 वर्ष ।
2. हीरालाल पुत्र पन्नालाल ग्राम भेलखा थाना छपिया जिला गोण्डा उम्र करीब 20 वर्ष।
3. राम प्रसाद चौधरी पुत्र सहतू ग्राम सालहदीपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.चोरी की मोटरसाइकिल अपाची रजिस्ट्रेशन नं0 (UP43BB3715)
*पूछताछ का विवरणः*
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले हम लोग जेल चले गये थे, छुटकर आये तो कुछ खर्चा पानी के लिए पैसे नहीं था और चलने के लिये कोई साधन नहीं था। हम तीनों ने जनपद गोण्डा खोडारे थाना अंतर्गत एक मुर्गी फार्म कुकनगर के पास से यह मोटर साइकिल 4 दिन पहले चुरायी थी और ले आकर अपना काम चला रहे थे और हम लोग उसको 5-10 दिन में किसी के बेच देते, जिससे कुछ पैसा मिल जाता। इसके पहले भी कई मोटर सायकिल व सामान जनपद गोण्डा बस्ती से चुराकर नम्बर प्लेट बदलकर नेपाल ले जाकर बेच दिये थे।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः*
1.प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव जनपद बस्ती।
2.व0उ0नि0 श्री श्याम मोहन त्रिपाठी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।
3.उ0नि0 श्री आशुतोष कुमार थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।
4.का0 देव प्रताप सिंह, का0 शिव यादव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।