शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
थाना पुरानी बस्ती पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा डीजल चोरी गैंग के सरगना को किया गया गिरफ्तार!
थाना पुरानी बस्ती पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा दिनांक 18.3.2024 की रात्रि 21.15 बजे फुटहिया चौराहे से आगे नगर रोड से डीजल चोर गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 23.02.2024 को समय 05.00 बजे सुबह में हड़िया चौराहा करही पार्कींग से 3-4 अज्ञात चोरों द्वारा ट्रक से डीजल चोरी करने के सम्बंध मे थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0 32/24 धारा 379,504,506 IPC पंजीकृत किया गया था जिसमें कार्यवाही करते हुए गैग के सरगना को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त का विवरण-
- सत्यप्रताप सिंह पुत्र स्व0 विरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी पिण्डारा महाराज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 032/23 धारा 379,411 IPC थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।
- मु0अ0सं0 0255/23 धारा 379,411,413 IPC थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
- मु0अ0सं0 029/23 धारा 379,411,413 IPC थाना कमरौली जनपद अमेठी।
बरामदगी का विवरण-
- चोरी डीजल के 1600 रुपये।
2.स्वीफ्ट डिजायर गाडी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।
2.स्वाट प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी मय टीम।
3.SOG प्रभारी जनार्दन प्रताप मय टीम।
4.सर्विलान्स प्रभारी उ0नि0 शशिकान्त मय टीम
- उ0नि0 शैलेन्द्र शुक्ला थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।
6.का0 पवन यादव, का0 रामभगत यादव थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।