थाना बल्देवगढ पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा कर चोरी गये 02 पानी के टैंकर सहित 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार।
थाना बल्देवगढ़ अंतर्गत दिनांक 28.04.24 को फरियादी नंदलाल पिता बाबूलाल लोधी उम्र 50 साल निवासी करमाशन हटा ने थाना उपस्थित आकर आवेदन दिया कि पंचायत के पेयजल का टैंकर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिसकी कीमत करीब 01 लाख रूपए थी। आवेदन पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र. 189/24 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल माल मुल्जिम की तलाश शुरू कर दी गई।
उक्त अपराध के खुलासे एवं माल- मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित कशवानी के निर्देशन में। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलदेवगढ़ निरीक्षक मनोज सोनी के नेतृत्व में हमराह पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही कर अज्ञात आरोपियो व माल मुलजिम की तलाश शुरू कर दी गई। दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना पर 02 व्यक्तियों राजकुमार पिता राजाराम राजपूत उम्र 19 साल निवासी करमाशन हटा और गौरीशंकर पिता मुन्नालाल राजपूत उम्र 37 साल निवासी धौर्रा थाना सिमरा जिला निवाडी के उर नदी करमाशन घाट के पास आज दिनांक 01.05.24 को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिन्होंने उक्त अपराध में चोरी किया गया पानी का टैंकर एवं पूर्व में भी अन्य पानी का टैंकर चोरी करना कबूल किया। आरोपी राजकुमार पिता राजाराम राजपूत उम्र 19 साल निवासी करमाशन हटा और गौरीशंकर पिता मुन्नालाल राजपूत उम्र 37 साल निवासी धौर्रा थाना सिमरा जिला निवाडी से दो चोरी किए गए पानी के टैंकर जिनकी कीमत करीब 01-01 लाख रुपए है, एवं चोरी में उपयुक्त किये गये दो ट्रैक्टर क्रमशः एक लाल रंग का महिन्द्रा एवं एक स्लेटी रंग का आयसर टेक्टर जिनकी कीमत करीब 05-05 लाख रूपये है, जिन्हे मौके से जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बल्देवगढ़ निरी. मनोज सोनी, उनि. मनोज यादव, आर. जितेन्द्र राजपूत एवं आर. भागीरथ राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।