थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा एक नफर प्रकाश में आये अभियुक्त को किया गिरफ्तार!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा एक नफर प्रकाश में आये अभियुक्त को किया गिरफ्तार!

मुण्डेरवा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त सम्बंधित मु0अ0सं0-33/2024 धारा-376ए,बी,323 भादवि0 व 5एम/6 पोक्सो एक्ट व 3(2)5,3(2)5 एएससी/एसटी एक्ट थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को अहरा मोड थाना मुण्डेरवा से दिनांक 02.03.2024 समय 13.50 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरणः-

  1. रघुवर यादव पुत्र राधेश्याम साकिन अरईल दिगर पट्टी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

  1. वरि0उ0नि0 कन्हैया पाण्डेय थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।
  2. हे0का0 इरशाद खान थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।