थाना मोहनगढ पुलिस द्वारा 3000/- रू0 के इनामी फरारी आरोपीयों को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ रोहित काशवानी जी द्वारा थाना मोहनगढ़ के अपराध क्रमांक 174/2024 धारा 296.115(2),118(1),351(2),3(5) बी.एन.एस एवं ईजाफा धारा 109 बी.एन.एस के फरार आरोपियान शेषपाल यादव, राकेश यादव दोनो निवासी खैरा थाना मोहनगढ़ की गिरफ्तारी हेतु 3000 रूपये की ईनाम उदघोषणा की गई थी। जो पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ सीताराम जी एवं एसडीओपी (०) जतारा श्री अभिषेक गौतम जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहनगढ द्वारा टीम गठित की गई जो पुलिस थाना मोहनगढ टीम द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करते हुये अपराध क्रमांक 174/2024 धारा 296,115(2),118(1) 351(2), 3(5) बी.एन.एस एवं ईजाफा धारा 109 बी.एन.एस के 3000 रूपये के ईनामी फरारी आरोपियान शेषपाल यादव पिता रघुवर उर्फ रगवर यादव उम्र 36 साल एवं राकेश यादव पिता रघुवर उर्फ रगवर यादव उम्र 38 साल दोनो निवासी खैरा थाना मोहनगढ को दिनांक 30/08/2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय टीकमगढ पेश किये गये। जो उक्त आरोपियानो का माननीय न्यायालय टीकमगढ से जेल वारण्ट बनने से जेल दाखिल किये गये।उपरोक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मोहनगढ उनि० बृजेन्द्र सिंह घोष, उनि० चतुर सिंह, प्र.आर. 280 राघवेन्द्र श्रीवास्तव, आर. 545 अजीत सिंह जादौन, आर0 186 हितेश तिवारी, आर0 526 सुनील कुमार, आर. 264 दीनदयाल रजक, आर. 176 प्रशांत साहू का सराहनीय योगदान रहा है।
Homeथाना मोहनगढ पुलिस द्वारा 3000/- रू0 के इनामी फरारी आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक