*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना रुधौली जनपद बस्ती*
*“शक्ति दीदी” अभियान*
*नारी सुरक्षा*
*नारी सम्मान*
*नारी स्वालंबन*
पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा में चलाए जा रहे “शक्ति दीदी”अभियान के तहत आज दिनांक-21/10/2023 को अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीती खरवार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दिनेशचंद के नेतृत्व में चौकी प्रभारी विशुनपुरवा उ0नि0 सर्वेश कुमार व म0 उ0नि0 सरोज माला द्वारा म0आ0 प्रियंका विश्वकर्मा, रीता यादव द्वार महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत हरिदास चौधरी इंटर कालेज रामबारी में उपस्थित छात्र व छात्राओं की संख्या 500 को सशक्तिकरण संबंधित बातों को बताते हुए *मिशन शक्ति फेज-4*कार्यक्रम के अंतर्गत लैंगिक समानता, हिंसा की रोकथाम एवं पीड़ितों को समाजिक प्रतिष्ठा दिलाने तथा महिलाओ के शिक्षा *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* कस्तूरबागाँधी आवासीय विद्यालय, महिला समाख्या योजना भारत सरकार द्वारा चलाये गए महिला उद्यमी योजना स्टार्ट अप इंडिया के बारे में जागरूक किया गया व महिलाओ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल के माध्यम से महिलाओं को व्यवसायिक शिक्षा की ओर प्रोत्साहितको करने व महिला एवं बाल संबंधित होने वाले अपराध रोकने के लिए भारत के विभिन्न कानूनो की विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही महिला सुरक्षा और बचाव करने हेतु जागरूक किया गया तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे-
*1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर*
*1090 वीमेन पावर लाइन*
*1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन*
*1098 चाइल्ड हेल्पलाइन*
*181 महिला हेल्पलाइन*
*112 पुलिस आपातकालीन सेवा*
*102 स्वास्थ्य सेवा*
*108 एंबुलेंस सेवा*
*थाना के सी0यू0जी0 नंबर *9454403122* के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। साथ ही बालिकाओं को सरकारी योजनाओ से अवगत कराया गया ताकि वे और अन्य महिलाओं को व बच्चियों को जागरूक कर सकें।