*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना वाल्टरगंज पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के कुशल निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री विनय चौहान के निकट पर्यवेक्षण में, श्री रामदेव थानाध्यक्ष वाल्टरगंज के नेतृत्व में आज दिनांक- 19.0.9.2023 को उ0नि0 श्री सुभाष मौर्या मय पुलिस फोर्स के बहद ग्राम मानिकचन्द्र रूधौली मार्ग के पास से एक नफर अभियुक्त रामनरायन सैनी उर्फ शशी सैनी पुत्र स्व0 रामकिशोर सैनी निवासी धोबहा थाना रुधौली जनपद बस्ती को 800 ग्राम नाजायज गांजा के साथ समय करीब- 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 0241/2023 धारा 08/20 एनडीपीएस ऐक्ट पंजीकृत करके नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए आज मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण*
आज दिनांक- 19.09.2023 को उ0नि0 श्री सुभाष मौर्या मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति के क्षेत्र में मामूर थे कि कि मुखबीर सूचना के आधार पर बहद ग्राम मानिकचन्द्र रूधौली मार्ग के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति जिसके पास एक झोले में 800 ग्राम नाजायज गांजा था को समय करीब- 12.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त को हिरासत में मौके पर फर्द बरामदगी व गिरफ्तरी तैयार कर अभियुक्त के परिजन को गिरफ्तारी की सूचना दी गयी। दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकारी आयोग का अक्षरशः पालन किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
रामनरायन सैनी उर्फ शशी सैनी पुत्र स्व0 रामकिशोर सैनी निवासी धोबहा थाना रुधौली जनपद बस्ती उम्र करीब 31 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
01.उ0नि0 श्री सुभाष मौर्या थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
02.हे0का0 राकेश यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
03.का0 राकेश कुमार थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।