थाना वाल्टरगंज पुलिस, स्वाट टीम बस्ती व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में जेवरात साफ करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 04 अभियुक्तों को धोखाधड़ी के 05 पीली धातु, 03 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद मोटरसाइकिल,  व  2480रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार!

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*थाना वाल्टरगंज पुलिस, स्वाट टीम बस्ती व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में जेवरात साफ करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 04 अभियुक्तों को धोखाधड़ी के 05 पीली धातु, 03 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद मोटरसाइकिल,व  2480रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार!*

आज दिनांक- 17.10.2023 को  थाना वाल्टरगंज पुलिस, स्वाट टीम बस्ती व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना वाल्टरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-265/2023 धारा 420/411/467/468/471 IPC से संबंधित वांछित अभियुक्तगण 1. भूपेन्द्र शाह पुत्र स्व0 सियाराम शाह निवासीभवानीपुर थाना भवानीपुर जिला पूर्णियां बिहार 2. संजय गुप्ता पुत्र सुरेन्द्रगुप्ता निवासी गोविंदपुर थाना महेशकुट जिला खगड़िया बिहार 3. रंजन कुमार शाहपुत्र जागेश्वर शाह निवासी भैसडिला थाना बरारी जिला कटिहार बिहार 4. मिथुन कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार पुत्र स्व0 पोदाड़ी शाह निवासी रामबाग थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार को बक्सई पुल के पास से समय करीब 09.10 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया । 

Advertisement

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-*
थाना वाल्टरगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0- 265/2023 धारा- 420/411/467/468/471 भा0द0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण के गिरफ्तारी हेतु  थाना वाल्टरगंज पुलिस,स्वाट टीम बस्ती व सर्विलांस टीम बस्ती द्वारा शंकरनगर चौराहे पर उपस्थित होकर आपसमें अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे मुखबिर खास बताया कि ग्राम बन्धुआ में जेवर साफ करने के नाम पर बदलकर भाग गए थे वह इस समय बक्सई पुल पर दोमोटरसाइकिल से चार लोग खड़े है । मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके थाना ध्यक्षवाल्टरगंज व प्रभारी स्वाट टीम मय पुलिस फोर्स डमरुआ जंगल होते हुए बक्सई पुल केपास पहुंचे कि पुलिस बल को अपनी तरफ आता देख  मोटरसाइकिल पर सवार होकर चारों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे मौके पर आज दिनांक 17.10.2023 को समय 09.10 बजे गिरफ्तारकर  माल व जेवरात के बेचे गये रुपये ववर्तन व जेवर सफाई के उपकरण तथा दो अदद मो0सा0 नम्बर बदला हुआ के बरामद किया लिया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताये कि माह अगस्त 2023 में हमलोग मिलकर थाना नगर क्षेत्र के ग्राम भेलवल में तथा माह मई में थाना कप्तानगंज के ग्राम कटईया में घटना को भी अंजाम दिये थे। गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्तगण के परिजन को दे दी गई।  

 *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. भूपेन्द्र शाह पुत्र स्व0 सियाराम शाह निवासी भवानीपुर थाना भवानीपुर जिला पूर्णिया बिहार उम्र करीब 49 वर्ष ।
2. संजय गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी गोविन्दपुर थाना महेशकुट जिला खगड़िया बिहार उम्र करीब 38 वर्ष ।
3. रंजन कुमार शाह पुत्र जागेश्वर शाह निवासी भैसडिला थाना बरारी जिला कटिहार बिहार उम्र करीब 26 वर्ष ।
4. मिथुन कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार पुत्र स्व0 पोदाड़ी शाह निवासी रामबाग थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार उम्र करीब 36 वर्ष । 

*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0स0 265/2023 धारा 420/411/467/468/471भा0द0सं0 थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।2. मु0अ0सं0 286/23 धारा 406/420/411 भा0द0सं0 थाना नगर जनपद बस्ती।
3. मु0अ0सं0 117/23 धारा 420 भा0द0सं0 थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती। 

*बरामदगी का विवरण-*
1. दो अंगूठी पीली धातु
2. एक अदद गले का चैन पीली धातु
3. एक अदद कान का झाला पीली धातु
4. एक अदद अंगूठी पीली धातु
5. एक अदद मोबाइल फोन रियल मी व एक अदद सैमसंगकंपनी गोल्डन कलर व एक अदद लावा कंपनी का किपैड मोबाईल गुलाबी कलर कुल 3 अदद
6. मोटरसाइकिल के डिग्गी से बरामद नम्बरप्लेट ,
7. पांच पैकेट भैया क्लीनिंग पाउडर
8. एक लीटर कोलेस्ट्रॉल के मोबिल के डिब्बेलिक्वीड
9. बैग से बरामद दो अदद एक एक लीटर मोबिल केडिब्बे में लिक्वीड
10. छः अदद प्लास्टिक की छोटी बाल्टी ,प्लास्टिक के दो प्लेट ,
11. 9 पैकेट भैया क्लीनिंग पाउडर ,एक छोटा पैकेट विम लिक्विड बर्तन धोने वाला
12. एक अदद कूट रचित नम्बर प्लेट लगा मो0सा0पल्सर
13. एक अदद कूट रचित नम्बर प्लेट लगा मो0सा0अपाची
14. चारो अभियुक्तगण के पास से जामा तलाशी वपूर्व चोरी का धन कुल 2480 रूपया बरामद

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष वाल्टरगंज  रामदेव जनपद बस्ती ।
2. उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी प्रभारी स्वाटटीम जनपद बस्ती
3. उ0नि0  श्याम सुन्दर चौकी प्रभारी गनेशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
4. हे0का0 कृष्णानंद यादव, का0 हरेराम सिंह  थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
5. हे0का0 हिन्दे आजाद सर्विलांस सेल जपनदबस्ती ।
6. का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 रमेश कुमार, का0 किशन सिंह व का0 शुभेन्द्र त्रिपाठी स्वाट टीम जनपद बस्ती।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement