*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना हरैया पुलिस द्वारा छल करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया!*
प्रभारी निरीक्षक हरैया राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के मय पुलिस टीम थाना हरैया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 252 /2022 धारा 419,420,467,468 आईपीसी से सम्बंधित 01 वांछित अभियुक्त सूरज पुत्र मलहु चौहान निवासी बनगवॉ खास थाना परसरामपुर जनपद बस्ती को आज दिनांक 29-08-2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जनपद बस्ती रवाना किया गया।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-*
1. प्रभारी निरीक्षक हरैया श्री राणा देवेंद्र प्रताप सिंह जनपद बस्ती।
2. हेड कांस्टेबल रामेश्वर पांडेय थाना हरैया जनपद बस्ती।
3. कांस्टेबल पवन यादव थाना हरैया जनपद बस्ती।