केवट जयंती भव्य शोभायात्रा
हटा, दमोह ,संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार
केवट जयंती पर तेंदूखेड़ा में हजारों की संख्या में एकजुट होकर निकाली गई भव्य शोभायात्रा दमोह। दमोह जिले में रायकवार माझी समाज दमोह के द्वारा प्रभु राम सखा और माझी समाज के आराध्य देव भगवान केवटराज महाराज जी की जयंती का पर्व धूम-धाम के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में दमोह के घंटाघर पर विराजमान भगवान प्रभु श्रीराम और केवटराज महाराज जी का आरती पूजन अर्चन किया गया।
साथ ही ग्राम सलैया में संभागीय अध्यक्ष राकेश धुरिया के नेतृत्व में केवट जयंती का पर्व धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस दौरान रायकवार माझी समाज के ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोंटी रायकवार ने स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोग हमारी समाज के लिए तोड़ने का काम करते हैं
। हमारे लिए समाज को जोड़ने का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि मांझी,केवट,कहार, निषाद, बर्मन रायकवार ही ढीमर जाती हैं। हम सभी को मिलकर रहना है। तो लोग हमारे लिए तोड़ नहीं सकते हैं। उन्होंने तेंदूखेड़ा में आयोजित भव्य शोभायात्रा में समाज की एकता पर खुशी जाहिर करते हुए आयोजक मंडल को बधाई दी है। तेंदूखेड़ा में समाज के अध्यक्ष रामकुमार केवट टेलर मास्टर ने भगवान केवट राज महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि केवट जी ने अपनी नाव में प्रभु श्रीराम को गंगा के उस पारउतारा था। वे केवट थे अर्थातनाव खेने वाले। गुहराज निषादने पहले प्रभु श्रीराम के चरणधोए और फिर उन्होंने अपनीनाव में उन्हें सीता, लक्ष्मणसहित बैठाया। नगर में बुधवारको उनकी जयंती मनाई गई।पंचांग भेद से चैत्र शुक्ल पंचमी को गुहराज निषादजी जयंती और वैशाख कृष्ण चतुर्थी को केवट समाज जयंती मनाई जाती है।
शाम 4 बजे से नगर के वार्ड क्रमांक 08 में स्थित शिव मंदिर सेविशाल शोभायात्रा पूरे नगर मेंनिकाली गई जो प्रमुख मार्गों सेहोकर निकली। शोभायात्रा मेंकेवट समाज के महिला पुरुषों के अलावा अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।समाजो से प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस भव्यशोभायात्रा में भगवान श्री रामकी अनेक झांकियां वाहनों परशोभायमान थी। शोभायात्रा केआगे अखाड़े में हैरतंगेज कारनामे में करते कलाकार डीजे की धुनों पर पर युवा नाचते गाते चल रहे थे
। शोभा यात्रा के समापन केउपरांत प्रसाद वितरण काकार्यक्रम आयोजित किया गयाऔर रात्रि 10 बजे से वार्डक्रमांक एक में सांस्कृतिकप्रस्तुतियां प्रस्तुत कर कार्यक्रमआयोजित किया गया। जिसमेंबड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं सम्मिलित रहे।
इस समाज के वरिष्ठ छोटे लाल केवट,समाज के अध्यक्ष मोंटी रायकवार, तेंदूखेड़ा समाज के अध्यक्ष रामकुमार केवट,मनीष केवट,राम सिंहकेवट, जितेंद्र केवट, गोपाल रायकवार,विजय रायकवार, मुन्ना रायकवार, हिमांशु रायकवार, ओम रायकवार,रमेश केवट,सरयूकेवट, रोशन केवट, विशाल केवट, नरेश केवट, गोविंद केवट, धर्मेंद्र रायकवार,डेलन रायकवार,दमोह में शहर अध्यक्ष राकेश रायकवार,पैलू रायकवार, राजकुमार रायकवार, प्रहलाद रायकवार, शिवम रायकवार,मदन रायकवार, विकास रायकवार, रोशन रायकवार की विशेष रूप मौजूदगी रही,