दमोह जेल में कैदी भाइयों से बहनों की राखी बांधने की विशेष मुलाकात जारी

  • हटा दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
  • जेल परिसर में ठंठा पेयजल, टेंट लगाकर छाया में बैठने के अलावा और भी व्यवस्थाएं जेल प्रशासन द्वारा कराई गई…
  • दमोह. जिला जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच एक कैदी भाई की पांच बहने से मुलाकात 12 बजे दोपहर 3 बजे तक जारी है,
  • राखी बांधने रुमाल, 250 ग्राम मिठाई और कुमकुम ले जाने की अनुमति जिला जेल में मिल रही है. जहां जिला जेल के परिसर में सभी बहने बैठकर जिला जेल में विचारधीन और सजा काट रहे कैदियों के बीच यह रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है,
  • प्रदेश में मोहन सरकार के आदेश पर दमोह कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के विशेष सहयोग से जिला जेल दमोह में जेल अधीक्षक सीएल प्रजापति और उनकी पूरी टीम साथ ही पुलिस लाइन का महिला सहित पुलिस बल मौजूद है।