झांसी- महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में डॉक्टरों की एक घिनौनी करतूत सामने आई जहां सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक मरीज दर्द से तड़पता रहा लेकिन डॉक्टरों ने उसका इलाज करने से मना कर दिया। मामला मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग का है जहां मरीज के भाई ने एक महिला डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया की ललितपुर में एक सड़क दुर्घटना में उसका भाई घायल हो गया था। ललितपुर अस्पताल से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां इमरजेंसी विभाग में तैनात महिला डॉक्टर ने घायल अवस्था में पड़े उसके भाई के गालों और सीने में थप्पड़ मारे और बिना सुन्न किए उसको टांके लगा दिए, जिससे वह दर्द की वजह से चिल्लाता रहा। लाख मना करने के बावजूद भी महिला डॉक्टर ने उसकी एक नही सुनी और उल्टा उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए अभद्रता करने लगी। मरीज के परिजनों ने डॉक्टर की इस बात का जब विरोध किया तो डॉक्टर ने मरीज का इलाज करने से मना कर दिया और मरीज को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। घायल अवस्था में पड़ा मरीज दर्द से चिल्लाता रहा, उसकी मां अपने बेटे के इलाज के लिए रोती बिलखती रही इसके बाबजूद भी डॉक्टरों का दिल नही पसीजा।मेडिकल कॉलेज का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी डॉक्टरों द्वारा इस प्रकार के कई मामले प्रकाश में आए लेकिन मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न करने से डॉक्टरों के हौसले बुलंद हैं।