मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार
दुल्हन का आधार कार्ड भी फर्जी आ रहा सामनें
परिजनों की शंका पर मामला पंहुचा पुलिस थाना-महिला से पूछताछ जारी पुलिस थाना हटा सामने आया है
जहां दलालो के चंगुल में फंसकर डेढ़ लाख में सौदा होकर मनोज नाम के युवक का तय विवाह सपन्न हुआ था। जहां उसके पूर्व दमोह में दलाली द्वारा उसको पहले कोर्ट मैरिज कराई और अपने अनुसार शपथ पत्र मनोज से प्रस्तुत कराया गया कोर्ट मैरिज उपरांत मनोज के परिजनों द्वारा बांदकपुर मंदिर से बीते 20 मई को सपन्न हुआ था था और नई नवेली दुल्हन के आनें पर परिजनों द्वारा खूब खुशियां भौ मनाई थी लेकिन विवाह केबाद दुल्हन रात्रि में ही भागनें की फिराक में थी लेकिन उसको मौका नहीं मिल रहा था भरे पूरे परिवार में उसको घर से भागनें में सफलता न मिल पानें के कारण रात्रि में हो नवेली दुल्हन में अपने भाई के एक्सीडेंट की जानकारी दी और उसके मृत होनें का बहाना बनाकर मनोज को सागर छोड़ने की बात रात्रि में की गई
जिस पर दूल्हा और उसके परिजनों को कुछ शंका हुई और एक्सीडेंट होनें के पतासाजी में जुट गए लेकिन जिस स्थान परदुल्हन द्वारा घटना होना बताया जा रहा था वहां कुछ घटना घटित नहीं हुई थी। वहीं सुबह परिजनों द्वारा दुल्हन के जानें की जिद को लेकर पुलिस थाना में सूचना दी गई जिस पर पुलिस द्वारा नई नवेली दुल्हन को पूछताछ के लिए पुलिस थाना लाया गया
जहां मामले की सच्चाई तक पहुंचने पुलिस दुल्हन से पूछताछ में जुटी हुई है वही किन दलालो के माध्यम से यह विवाह कराया गया पुलिस उनकी तह तक पंहुचने में जुटी हुई है।वही पुलिस थाना में पूछताछ के लिए लाई गई दुल्हन का रेखा नाम से आधार कार्ड का मिलान नहीं हो पा रहा है और न ही ऑनलाइन उसका आधार कार्ड पोर्टल पर खुलता नजर आ रहा है जिससे शंका और भी बढ़ रही है कहीं यह गिरोह युवाओं को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाने का काम तो नहीं कर रहा है। जानकारी यह भी सामनें आ रही है कि जिस दुल्हन में 20 मई नगर के मनोज के साथविवाह रचाया है उसका पूर्व में पटेरा के पास सगौनी में भी दलालो के द्वारा विवाह सपन्न कराया गया था
जिसकी जांच में एसडीओपी नीतेश पटेल एवं पुलिस टीम जुटी हुई है। पुलिस खुलासे में होगा आईना साफजहां एक ओर दलालों के मकड़जाल में फंसकर युवा शादी के बाद भी कुंवारे होनें जैसे हालात बन जाते है क्योंकि एक बार शादी होने के बाद सामाजिक स्तर पर दूसरा रिश्ता मिलना मुश्किल होता है और सामाजिक स्तर पर छवि धूमिल होने से कई परिवार दोहरी परेशानी झेल रहे हैं और ऐसी नई नवेली दुल्हन के शिकार हो रहे है। अब देखना यह है कि पुलिस पूछताछ में क्या सामनें निकलकर आता है कहीं ऐसा तो नहीं है कि यह लुटेरी दुल्हन का बड़ा गिरोह सामनें आए जिसनें आसपास के क्षेत्रों में कई लोगो को अपना शिकार बनाकर उनसे लंबी रकम वसूल कर लौ हो यह पुलिस खुलासे के बाद पता चलेगा।इन दिनों शादी के नाम पर झांसा देने वाले गिरोह जिले में भी सक्रिय हैं
। जिसमें दलालों के जरिए बिछाए जा रहे इस जाल में कई युवा फंस रहे हैं। लाखों रुपए देकर विवाह उपरांत नई नवेली दुल्हन भागनें की फिराक में रहती है और कई दुल्हनें अपनें इस जालसाजी के काम में सफल हो जाती है और दूल्हा और उनके परिजनों को लंबी चपत लगाकर भागनें में सफल हो जाती है।