मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240531-WA0351-682x1024.jpg)
दादा साहब फाल्के अवार्ड 2024 का आयोजन बीती रात मुंबई में किया गया जिसमें फिल्मी जगत एवं टेलीविजन जगत के कलाकारों को सम्मानित किया गया कला जगत में काम करने वाले एवम विशेष योगदान देने वालों को यह अवार्ड दिया जाता है
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240531-WA0353-1024x683.jpg)
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240601-WA0251-598x1024.jpg)
दंगल चैनल पर प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक “नथ ” कृष्णा की कहानी में कृष्णा का अभिनय निभाने वाली मध्य प्रदेश के दमोह जिले की रहने वाली चाहत पांडे को दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 बेस्ट अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
यह अवार्ड मध्य प्रदेश एवं दमोह जिले के लिए एक अभिनव योगदान है