मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240401-WA0248-768x1024.jpg)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। संक्षिप्त विवरण– आज दिनांक 01.04.2024 को उ0नि0 श्री राजेश कुमार मिश्रा मय महराह फोर्स द्वारा 03 नफर वारन्टी अभियुक्तगण. 1.पप्पू पुत्र शम्मी उम्र 37 वर्ष 2.इरफान पुत्र शम्मी उम्र 29 वर्ष 3.गुफरान पुत्र शम्मी उम्र 34 वर्ष निवासीगण ग्राम नेवल थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव सम्बन्धित मु0न0 330/19 धारा 420/504/506 भादवि न्यायालय श्रीमान एसीजेएम प्रथम महोदय उन्नाव को उनके घर के बाहर ग्राम नेवल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा वारण्टी अभियुक्तगण को विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
अभियुक्तगण का नाम पता–
1.पप्पू पुत्र शम्मी उम्र करीब 37 वर्ष
2.इरफान पुत्र शम्मी उम्र करीब 29 वर्ष
3.गुफरान पुत्र शम्मी उम्र करीब 34 वर्ष निवासीगण ग्राम नेवल थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव
गिरफ्तारी करने वाली टीम–
- उ0नि0 राजेश कुमार मिश्रा
- कां0 मानवेन्द्र कुमार
- कां0 शिव कुमार
- कां0 दीपक चौधरी