मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी एंव क्षेत्राधिकारी महोदया सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सफीपुर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 29.07.2024 को थाना सफीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम नयाखेड़ा में धान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें पप्पू पुत्र सुंदर उम्र करीब 45 वर्ष घायल हो गये थे। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिसके संदर्भ में दिनाँक 30.07.2024 को थाना सफीपुर पर शोभा पत्नी पप्पू द्वारा ग्राम रामनगर निवासी राजकुमार उर्फ बौआ पुत्र गोकुल व उसके दो पुत्र शैलेन्द्र यादव व धीरेन्द्र यादव पर मारपीट के आरोप लगाये हुए तहरीर दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 204/24 धारा 126(2)/115(2),351(3),352 बीएनएस व 3(2)V(a) एससी/एसटी एक्ट बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया था। दिनांक 30.07.2024 पप्पू उपरोक्त की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा 105 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई थी। आज दिनांक 02.08.2024 को उ0नि0 कल्लूराम यादव मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उफरोक्त में वांछित अभियुक्त राजकुमार यादव उर्फ बउवा पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी दाराबनगर मजरा सलींद थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 58 वर्ष को घटना में प्रयुक्त एक अदद बाँस के साथ लिलौरी नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्तः-
राजकुमार यादव उर्फ बउवा पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी दाराबनगर मजरा सलींद थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 58 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01.उ0नि0 कल्लूराम यादव
02.का0 लवकुश यादव
03.का0 समरबहादुर
04.का0 अरूण कुमार