मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता राम किशोर तिवारी की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिहार एवं थाना सफीपुर पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थाना बिहार- आज दिनांक 06.03.2024 को थाना बिहार पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त 1.शिव सहाय पुत्र रामकिशुन उम्र करीब 38 वर्ष 2.रामकिशुन पुत्र अयोध्या उम्र करीब 70 वर्ष निवासीगण ग्राम पोखरी थाना बिहार जनपद उन्नाव सम्बन्धित केस नं0- 474/2019 एनसीआर नं0- 52/14 धारा 323/504/506 भादवि को अभियुक्तगण के घर ग्राम पोखरी से गिरफ्तार किया गया ।
थाना सफीपुर- दिनांक 05.03.2024 को थाना सफीपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त रोहित उर्फ छोटेलाल पुत्र स्व0 राकेश नि0 मो0 बबरअली खेड़ा कस्वा व थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष सम्बन्धित वाद स0 222/22 एनसीआर 44/2019 धारा 323/504 भादवि को उसके घर मो0 बबरअली खेड़ा कस्बा व थाना सफीपुर जनपद उन्नाव से गिरफ्तार किया गया।