मानवाधिकार मीडिया संवाददाता से कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 22.07.2024 को थाना बांगरमऊ के ग्राम मऊ में दो पक्षों के मध्य हुए विवाद के संदर्भ में थाना बांगरमऊ पर मु0अ0सं0 263/24 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/121(1)/132/352/351(2) BNS व 7 CLA तथा मु0अ0सं0 264/24 धारा 191(2)/191(3)/190/109(1)/324V/118(1)/ 110/115(2)/352/74/333/351(3) BNS पंजीकृत किया गया था। दिनांक 25.07.2024 को उरोक्त अभियोग से संबन्धित अभियुक्तगण 1. सोएब अली पुत्र रफिदाद अली 2. पप्पू उर्फ मतलूब पुत्र एतमाद अली 3. इमरान पुत्र इसरार 4. समीर अली पुत्र इरफान अली निवासीगण ग्राम मऊ थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव 5. तौसीब पुत्र मंजूर निवासी ग्राम भटियापुर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के नीचे अण्डपास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दिनांक 06.08.2024 को थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त जहीर पुत्र मन्नू निवासी ग्राम मऊ थाना बांगरमऊ, उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष को संजय टी स्टाल के पास थाना क्षेत्र सफीपुर से व आज दिनांक 07.08.2024 को अभियुक्त साहिल पुत्र दानिश निवासी ग्राम मऊ थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष को नसीमगंज से मऊ ईंट भट्टा जाने वाले रास्ते पर बाग के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण का विवरण-
- जहीर पुत्र मन्नू निवासी ग्राम मऊ थाना बांगरमऊ, उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष
- साहिल पुत्र दानिश निवासी ग्राम मऊ थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम–
1.उ0नि0 कृष्ण मोहन मिश्रा
2.का0 कपिल कुमार नागर
3.का0 कमल सैनी
4.पीआरवी 3216 के कर्म0गण