मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240709-WA0155-1024x768.jpg)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी तथा क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा तीन बारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण– आज दिनांक 09.07.2024 को उ0नि0 श्री मनोज कुमार मय हमरा पुलिस बल के द्वारा अभियुक्तगण 1.बेचेलाल पुत्र स्व0 पुत्ती लाल नि0 सेमरामऊ थाना हसनगंज,उन्नाव सम्बन्धित केश नं0 -665/24, अ0सं01713/20, धारा 138 बी ई एक्ट 2.राम सजीवन उर्फ सजीवन पुत्र गंगादीन नि0 सेमरामऊ थाना हसनगंज,उन्नाव सम्बन्धित केश नं0-400/19 अ0सं0 150/01 धारा 325/323/504/506 आईपीसी न्यायालय 3.धुन्नर उर्फ अमित किशोर पुत्र मिश्री मिश्रा उर्फ रामकिशोर मिश्रा नि0 दयालपुर थाना हसनगंज,उन्नाव सम्बन्धित वाद सं0-110/19 अ0सं0 361/18 धारा 147/148/323/504/435 भादवि व 3(1)द,ध एससी एसटी एक्ट को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का विवरण
1.बेचेलाल पुत्र स्व0 पुत्ती लाल नि0 सेमरामऊ थाना हसनगंज,उन्नाव ।
2.राम सजीवन उर्फ सजीवन पुत्र गंगादीन नि0 सेमरामऊ थाना हसनगंज,उन्नाव ।
3.धुन्नर उर्फ अमित किशोर पुत्र मिश्री मिश्रा उर्फ रामकिशोर मिश्रा नि0दयालपुर थाना हसनगंज,उन्नाव
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना हसनगंज उन्नाव ।
- का0 बनवारी लाल थाना हसनगंज उन्नाव ।
4.हो0गा0 सुधीर कुमार थाना हसनगंज उन्नाव