मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिणी एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना आसीवन पुलिस द्वारा चोरी का ई-रिक्शा बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 13.02.2024 को उ0नि0 महेन्द्र सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रसूलाबाद बस अड्डे के पास से अभियुक्त गोरे सिंह पुत्र स्व0 नरेश पाल सिंह नि0ग्राम उमरापुर थाना बघौली जनपद हरदोई उम्र करीब 35 वर्ष के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर मय बिना कागजात की मो0सा0 बरामद कर गिरफ्तार किया गया । बरामद UP32FA2612 पैशन प्रो को अन्तर्गत धारा 207 MV एक्ट के तहत सीज किया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 21/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण-
गोरे सिंह पुत्र स्व0 नरेश पाल सिंह नि0ग्राम उमरापुर थाना बघौली जिला हरदोई उम्र करीब 35 वर्ष
बरामदगी –
- 01 अदद तमंचा 12 बोर
- 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
- मो0सा0 संख्या UP32FA2612 पैशन प्रो
अभियुक्त गोरे सिंह का आपराधिक इतिहास (HS 49A थाना बघौली जनपद हरदोई)
1 मु0अ0सं0 270/2006 धारा 8/18/21 NDPS ACT थाना बघौली जनपद हरदोई
2 मु0अ0सं0 271/2006 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बघौली जनपद हरदोई
3 मु0अ0सं0 18/2007 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बघौली जनपद हरदोई
4 मु0अ0सं0 19/2007 धारा 8/15 NDPS ACT थाना बघौली जनपद हरदोई
5 मु0अ0सं0 318/2003 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बघौली जनपद हरदोई
6 मु0अ0सं0 260/2007 धारा 8/20 NDPS.ACT थाना बघौली जनपद हरदोई
7 मु0अ0सं0 220/2018 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई
8 मु0अ0सं0 102/2020 धारा 34/307/504/506 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई
9 मु0अ0सं0 104/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई
10 मु0अ0सं0 454/2022 धारा 8/20 NDPS.ACT थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई
11 मु0अ0सं0 388/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बघौली जनपद हरदोई
12 मु0अ0सं0 100/2023 धारा 8/20 NDPS.ACT थाना बघौली जनपद हरदोई
13 मु0अ0सं0 383/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बघौली जनपद हरदोई
14 मु0अ0सं0 21/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आसीवन जनपद उन्नाव
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 महेन्द्र सिंह
2.कां0 मनमोहन सिंह
3.कां0 अंकित कुमार