मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा चोरी का ई-रिक्शा बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 18.01.2024 को मुकदमा वादी श्री नितिन गुप्ता S/O स्व0 रामसेवक गुप्ता नि0 हुसैनी मस्जिद के पास श्रीनगर थाना गंगाघाट जि0 उन्नाव नें थाना गंगाघाट उपस्थित आकर सूचना दिया कि दिनांक 12.01.2024 को रात लगभग 12 बजे अपना ई-रिक्शा जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर नम्बर-UP 78 FT 6837 रंग सफेद घर के बाहर खड़ा करके अपने घर के अन्दर चला गया था दिनाँक 13/01/2024 को जब प्रार्थी ने घर के बाहर देखा तो रिक्शा वहाँ नही था प्रार्थी ने इधर उधर तलाश किया परन्तु रिक्शे का कही पता नही चला । उक्त सूचना के आधार पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 26/2024 धारा 379 भादवि बनाम अंज्ञात पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमा से सम्बन्धित प्रकाश में आये दो अभियुक्तों 1.रवीश पुत्र रईस खान निवासी डाकतार कॉलोनी थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष 2.मो० अमन पुत्र नफीस अहमद निवासी रहमतनगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 18 वर्ष को आज दिनांक 14.02.2024 को बदरका चौराहे के आगे निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प की बाउंड्री के पास से चोरी हुआ ई-रिक्शा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413 भा0दं0वि0 की वृद्धि की गयी। विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता अभियुक्तगण-
1.रवीश पुत्र रईस खान निवासी डाकतार कॉलोनी थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष
2.मो० अमन पुत्र नफीस अहमद निवासी रहमतनगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 18 वर्ष
बरामदगी – एक अदद ई – रिक्शा रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 78 FT 6837
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 हरी निवास शर्मा
2.का0 प्रशान्त कुमार
3.का0 गिरीश
4.का0 राघवेन्द्र गुर्जर
5.का0 सचिन
6.का0 रजनीश चौधरी