मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी एंव क्षेत्राधिकारी महोदया नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा क्विक सपोर्ट एप के माध्यम से ओटीपी प्राप्त कर पीड़ित के खाते से निकाली गई 67,836/- रु0 की संपूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते में रिफण्ड कराई गई।
संक्षिप्त विवरण- साइबर क्राइम थाना ,जनपद उन्नाव में आवेदक श्री हसीन खाँ पुत्र इस्लाम खां निवासी-51 सिंगरौसी थाना कोतवाली सदर,जनपद-उन्नाव द्वारा एक प्रार्थना पत्र बावत रिमोट एप (क्विक सपोर्ट एप) से अनधिकृत रूप से ओ.टी.पी. प्राप्त करके आवेदक के साथ 67836/- रूपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली गयी थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर क्राइम थाना,उन्नाव की टीम द्वारा आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि 67836/- रूपये आवेदक के खाते में रिफण्ड कराये गये ।
कार्यवाही करने वाली टीम –
1.निरी0 अश्वनी कुमार मिश्रा, प्रभारी साइबर क्राइम थाना,जनपद-उन्नाव ।
2.निरी0 ज्ञानेन्द्र कुमार ,
3.उ0नि0 अयोध्या प्रसाद ,
4.मुख्य आरक्षी तरूण कुमार सिंह,
5.आरक्षी शमसुद्दीन,
6.आरक्षी मोनू यादव,
7.महिला आरक्षी कुन्ती अग्रवाल,
8.महिला आरक्षी श्रुति मिश्रा ,