मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना आसीवन पुलिस द्वारा दुकान में आग लगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण– दिनांक 16.07.2024 को अभियुक्त मुलायम उर्फ राम अभिलाष यादव पुत्र रामचन्द्र यादव उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम नंगाखेडा मजरा बारीथाना थाना आसीवन उन्नाव व हालपता 639/1 सलेमपुर पतौरा थाना पारा जनपद लखनऊ द्वारा हरिकरन यादव पुत्र जगनू यादव नि0 ग्राम मकबूल खेड़ा थाना आसीवन जनपद उन्नाव की गुमटी (दुकान) में पूर्व की कहासुनी के कारण आग लगा दी थी। दिनांक 17.07.2024 को प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना आसीवन पर मु0अ0सं0 184/024 धारा 326 (G) BNS बनाम मुलायम उपरोक्त पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 22.07.2024 को थाना आसीवन पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त मुलायम उर्फ राम अभिलाष यादव पुत्र रामचन्द्र यादव उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम नंगाखेडा मजरा बारीथाना थाना आसीवन उन्नाव व हालपता 639/1 सलेमपुर पतौरा थाना पारा जनपद लखनऊ को ग्राम बरहाकलां के पास नहर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का विवरण- मुलायम उर्फ राम अभिलाष यादव पुत्र रामचन्द्र यादव उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम नंगाखेडा मजरा बारीथाना थाना आसीवन उन्नाव व हालपता 639/1 सलेमपुर पतौरा थाना पारा जनपद लखनऊ ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
- उ0नि0 श्याम जी शर्मा
- कां0 अखिलेश मिश्रा