दिनांक 24-08-2024 थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता दिनेश कुमार की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा व एक खोखा व एक जिंदा कारतूस (सभी 315 बोर) बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त विवरण- दिनांक 22.08.2024 को वादी मुकदमा श्री सूरज सविता पुत्र श्री राजू उर्फ राजकुमार सविता नि0 कल्याणी देवी 464/30 खजुरिया बाग उन्नाव की तहरीरी सूचना बावत अभियुक्तगण 1. अंशू सविता उर्फ सूर्य प्रकाश पुत्र रमेश सविता निवासी 995 दरोगा बाग सिविल लाइन थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष 2.गोलू यादव उर्फ शैलेंद्र यादव पुत्र श्यामलाल निवासी मकान नंबर 829 प्रयागनरायन खेड़ा थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 27 वर्ष द्वारा वादी मुकदमा के भाई विनय सविता व मां सुनीता देवी के साथ गाली-गलौज करते हुए तमंचे की बट मारकर घायल कर देना व जान से मारने की धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से फायर कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 582/2024 धारा 115(2)/352/351(2)/109 बीएनएस पंजीकृत किया गया । अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण अंशू सविता व गोलू यादव उपरोक्त को दिनांक 23.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर ललऊखेडा से दरियाई खेडा जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसमें अभियुक्त अंशू सविता उपरोक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व एक अदद खोखा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।

Advertisement

अभियुक्तगण का विवरण-
1.अंशू सविता उर्फ सूर्य प्रकाश पुत्र रमेश सविता निवासी 995 दरोगा बाग सिविल लाइन थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष
2.गोलू यादव उर्फ शैलेंद्र यादव पुत्र श्यामलाल निवासी मकान नंबर 829 प्रयागनरायन खेड़ा थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 27 वर्ष

बरामदगी-
अभियुक्त अंशू सविता के पास से घटना मे प्रयुक्त एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व एक अदद खोखा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

आपराधिक इतिहासः- अंशू सविता

  1. मु0अ0स0 795/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
  2. मु0अ0स0 796/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
    3.मु0अ0स0 94/20 धारा 143/148/149/307/504/506 भा0द0वि0
    4.मु0अ0स0 268/22 धारा 323/427 भा0द0वि0
  3. मु0अ0स0 407/22 धारा 352/506 भा0द0वि0
  4. मु0अ0स0 636/16 धारा 323/427/504/506 भा0द0वि0
  5. मु0अ0स0 903/17 धारा 147/323/504/506 भा0द0वि0
  6. मु0अ0स0 945/18 धारा 147/149/323/427/504/506 भा0द0वि0
  7. मु0अ0स0 1132/17 धारा 323/336/427/504 भा0द0वि0
  8. मु0अ0स0 1134/17 धारा 148/307/323/427/504/506 भा0द0वि0
  9. मु0अ0स0 1142/19 धारा 147/323/332/353/427/504 भा0द0वि0
  10. मु0अ0स0 1330/18 धारा 147/148/149/352/504/506 भा0द0वि0
    13.मु0अ0स0 1666/18 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोह बंध समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

  1. उ0नि0 अरूण कुमार सिंह,
  2. हे0का0 भालचन्द्र ,
  3. हे0का0 प्रभाकर राय,
  4. हे0का0 भैया लाल,
  5. हे0का0 संजीव कुमार,
  6. का0 राजेश

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement