मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी महोदया नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 21.06.2024 को थाना कोतवाली सदर पर वादी मुकदमा श्री अवधेश कुमार पुत्र रामप्रसाद नि0 भग्गाखेडा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 405/24 धारा 143/147/323/504/506 भादवि0 बनाम 01.राजकुमार , 02. जीतेन्द्र पुत्रगण रामेश्वर , 03. शिवम , 04. हेप्पी पुत्रगण स्व0 लखपति , 05.सुशील , 06. सुनील पुत्रगण मत्ते नि0गण भग्गाखेड़ा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव बावत अभियुक्तगण द्वारा वादी के पिता रामप्रसाद पुत्र स्व0 सरदार को गालिया देतु हुए मारने पीटने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में पंजीकृत हुआ । जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री इन्द्रदेव उपाध्याय द्वारा सम्पादित की जा रही है । दौरान विवेचना दिनांक 25.06.2024 को वादी श्री अवधेश कुमार द्वारा लिखित तहरीर देकर सूचित किया गया कि पिता रामप्रसाद की मृत्यु दौरान इलाज दिनांक 25.06.2024 को हैलट अस्पताल कानपुर में हो गयी है । जिसके आधार पर अभियोग में धारा 304 भादवि बढोत्तरी करते हुए नामित अभियुक्तगण राजकुमार, जितेन्द्र कुमार साहू, शिवम साहू व शुभम साहू को घटना में प्रयुक्त तीन बांस के डंडे व एक अदद ईंट बरामद कर दयालखेड़ा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1 राजकुमार साहू पुत्र रामेश्वर नि0 भग्गाखेडा थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 43 वर्ष
2जितेन्द्र कुमार साहू पुत्र रामेश्वर नि0 भग्गाखेडा थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 40 वर्ष
3शिवम साहू पुत्र स्व0 लखपति नि0 भग्गाखेडा थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष
4शुभम साहू उर्फ हैपी पुत्र स्व0 लखपति नि0 भग्गाखेडा थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 25 वर्ष
बरामदगी-
घटना में प्रयुक्त तीन बांस के डंडे व एक ईंट
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
उ0नि0 श्री इन्द्रदेव उपाध्याय चौकी प्रभारी मगरवारा थाना कोतवाली सदर उन्नाव
हे0का0 प्रशान्त मिश्रा
का0 विमलेश पटेल
का0 नरेन्द्र यादव