दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को हफ्ते में सातों दिन चलाए जाने की मांग

रेणुकूट(सोनभद्र)। अति पिछड़े आदिवासी बाहुल्य जिलों में शामिल जिला सोनभद्र चार राज्यों -झारखंड, मध्य-प्रदेश, बिहार एवं छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है। इस जिले की खूबसूरती एवं औद्योगिक दृष्टि से इसके महत्व को देखते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित श्री जवाहरलाल नेहरू ने इसे मिनी स्विट्जरलैंड की संज्ञा दी थी। सोनभद्र जिले में एनसीएल, एनटीपीसी, यूपीएसईबी पावर प्लांट, हिण्डाल्को, अडानी, बिरला कार्बन, रिलायंस, ग्रासिम आदि विश्व विख्यात कंपनियां यहां अपना कारखाना बीते कई सालों से चला रही हैं और देश- प्रदेश के विकास में अपनी अहम भागीदारी निभा रही हैं। बावजूद इसके यह जिला लगातार उपेक्षा झेल रहा है। ट्रेन की अच्छी सुविधा न होने की वजह से यहां के रिहायशी लोगों एवं कंपनी के कर्मचारियों को प्रतिदिन यहां से आने-जाने के लिए बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।प्रतिदिन हजारों लोग रोड के माध्यम से 160- 200 किमी दूर मिर्जापुर, बनारस व मुगलसराय जाने के लिए मजबूर हैं जिससे उन्हें आर्थिक मार के साथ-साथ समय की भी बर्बादी झेलनी पड़ती है। यहां लोग दूर- दराज से एक सुनहरे भविष्य के लिए आते हैं। लेकिन अच्छी पढ़ाई व चिकित्सा की सुविधा के लिए दिल्ली या आसपास के जिलों में जाने के लिए कोई ट्रेन की कोई सीधी नियमित सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां की जनता पिछले पांच साल से अच्छी ट्रेन की सुविधा की मांग कर रही है जिससे कि उनका समय व पैसा दोनों बर्बाद होने से बच सकें और उनकी यात्रा सुगम हो सके। बीते कई वर्षों से यहां के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समय- समय पर जनता की आवाज उठाई जा रही है लेकिन कोविड के बाद से ट्रेनों का हाल और भी बदतर हो गया है। चोपन से जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस हमेशा लेट- लपेट चलती है। जहां पहले यह रेणुकूट से होकर जाती थी वहीं आज चोपन से होकर जाती है जिससे रेणुकूट, अनपरा व शक्तिनगर के लोगों को पहले बस से लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इस समस्या के समाधान के लिए त्रिवेणी को रेणुकूट से चलाए जाने की माग की जा रही है। इसी प्रकार रांची- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- 15453/15454 सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलती है जिसे जनता द्वारा लागातार सप्ताह में सातों दिन नियम से चलाए जाने व उसका स्टॉपेज अलीगढ़ भी करने की जोरदार मांग की जा रही है। वहीं हटिया- आनंद विहार एक्सप्रेस 12873/12874 जो कि सप्ताह में 3 दिन चलती है उसे हफ्ते में सातों दिन चलाए जाने एवं उसका स्टॉपेज अलीगढ़ भी करने की जोरदार मांग की जा रही है।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement