बडागाव;-ग्राम पंचायत भूप नगर विकास खंड बड़ागांव के ग्राम दुनारा में प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं को पुरुषक्रत किया गया एवम शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि शिरोमणि सिंह राजपूत प्रधान को सम्मानित किया समारोह में शिक्षिका प्रधानाचार्य श्रीमती चित्र लेखा शशि राजपूत वर्षा देवी प्रियंका सहित अन्य लोग मौजूद रहे
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240331-WA0435-1024x576.jpg)