जल्द मांग पूरा न होने पर 4 सितम्बर से प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
दुर्गुकोंदल । दुर्गुकोंदल ब्लॉक के समस्त लिपिक फेडरेशन दुर्गकोंदल ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनुभाग भानुप्रतापपुर मे धरना प्रदर्शन किया। लिपिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रिसू जाडे व सचिव मनोजीत राय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लंबे समय से अपनी एक सुत्रीय मांग पदनाम परिवर्तन करते हुए वेतन विसंगति का निराकरण नही किया। आज कांग्रेस सरकार के पांच साल पूर्ण होने जा रहा है मगर आज तक मांग पूर्ण नही किया ।
धरना स्थल पर लिपिक कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस सरकार को सन 2019 की बात याद दिलाते हुए बिलासपुर में एक प्रान्तीय सम्मेलन के दौरान वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन की एक सूत्रीय माँग पदनाम परिवर्तन करते हुए वेतन विसंगति का जल्द निराकरण किया जाएगा, परन्तु चार वर्ष बीतने के बाद भी अपनी एक सूत्रीय माँग को आज तक अमल नही किया गया है। लिपिक वर्ग का कहना है कि आज हम एक दिवसीय सामुहिक उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि वर्तमान में लिपिक अवकाश एवं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । अगर जल्द माँगो को पूरा नही किया गया तो चार सितंबर से लिपिकों की प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने मजबूर होंगे। इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही वर्तमान कांग्रेस सरकार की होगी। इस धरना में अध्यक्ष रिसू जाडे उपाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर सचिव मनोजित राय शिक्षा विभाग के अध्यक्ष रोशन मिश्रा सदस्य अभिषेक नेताम निलेश गावडे नरेश करसालिया नारद नायक मीना नागवंशी शरद जैन ओम प्रकाश सेन शिवनाथ गोयल प्रदीप सेवता अनीता कोवाची सत्य प्रकाश साहू आदि उपस्थित थे।